मेरा मुखिया | मेरा गाँव - मेरा सरकार

https://gopalganjvote.blogspot.com/



देश कि पंचायती व्यवस्था पूरी तरह से भ्रष्ठ हो चुकी है. बिहार के हालात भी कम बुरे नही हैं. मौजूदा समय में पंचायत के चुनाव धन-बल प्रदर्शन के अखाड़े बन गए हैं. कई मुखिया भ्रष्ट हो गए हैं. उनका गाँव के विकास से कोई लेना-देना नही रह गया है. गाँव में कितना पैसा किस मद में आता है कहाँ जाता है कुछ पता नही चलता. गाँव में आने वाली योजना का लाभ उन लोगों तक नही पहुंचता जो असल में उसके हकदार हैं. कहने को तो सारे फैसले ग्राम सभा की बैठकों में लेने होते हैं लेकिन जब ग्राम सभा ही कुछ स्वार्थी और प्रभावशाली लोगों के हाथों की कठपुतली बन जाए तो कैसे ये उम्मीद किया जाए कि फैसले गाँव वालों की मर्ज़ी से एवं उनके हित में होंगे?


 मेरा मुखिया | मेरा गाँव - मेरा सरकार


आपको कवन सा मुखिया पसंद है | आप अपना कीमती वोट किस प्रत्याशी को देना चाहते है ?

         👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

दिनेश मुखिया

 तौकीर मुखिया 

सुबाष मुखिया

 रेफाकत मुखिया (लड्डू)